तीसरी लहर की आशंका के चलते पंजाब में जारी की गई कोविड की नई गाइडलाइंस, प्रवेश के लिए जरूरी होगी RTPCR निगेटिव रिपोर्ट

By: Ankur Thu, 02 Sept 2021 7:12:11

तीसरी लहर की आशंका के चलते पंजाब में जारी की गई कोविड की नई गाइडलाइंस, प्रवेश के लिए जरूरी होगी RTPCR निगेटिव रिपोर्ट

कोरोना का कहर अभी तक थमा नहीं हैं और तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही हैं। पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ाने लगे हैं, खासतौर से स्कूल खुलने के बाद से संक्रमित बच्चों का आंकड़ा डराने लगा हैं। पंजाब में 30 दिन के आंकड़ों के अनुसार 9.6 प्रतिशत की दर से बच्चों में संक्रमण की वृद्धि हुई है। ऐसे में तीसरी लहर की आशंका के चलते पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने गुरुवार को कोविड की नई गाइडलाइंस जारी की है जिसके अनुसार प्रदेश में प्रवेश के लिए RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी।

यह जरूरी दिशा निर्देश 15 सितंबर तक जारी रहेंगे। नए दिशा निर्देश के अनुसार पंजाब में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को, चाहे वो सड़क के माध्यम से पंजाब में आ रहे हैं या हवाई माध्यम से, आरटीपीसीआर की 72 घंटे की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ ही उन्हें दोनों वैक्सीन लगी होनी चाहिए। वहीं लोगों के जमा होने पर भी अंकुश लगाया गया है। इनडोर में 150 लोग एवं आउटडोर में केवल 300 लोग ही इकट्ठा हो सकते हैं। साथ ही नई गाइडलाइंस के मुताबिक, जिम, सिनेमा, रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : ड्राईवर खो बैठा नियंत्रण और 150 मीटर गहरी खाई में गिरी पिकअप, तीन की मौत

# उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगी कोरोना से चिंता, नए संक्रमितो के मुकाबले रिकवर मरीजों का आंकड़ा बहुत कम

# आगरा के मेडिकल कॉलेज में दिखी दिल दुखाने वाली तस्वीर, दोनों पैर से दिव्यांग को नहीं मिली व्हीलचेयर, इलाज के लिए घिसटता रहा

# फिरोजाबाद में आफत बनकर आया वायरल फीवर, आठ और बच्चों की हो गई मौत

# दिल्ली में आज 0.06% रही कोरोना संक्रमण दर, लगातार तीसरा दिन जब नहीं हुई किसी मरीज की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com